सोशल मीडिया पर भाले के खेल में दुनिया भर में हिंदुस्तान का परचम बुलंद करने वाले नीरज चोपड़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है....जिसमें नीरज चोपड़ा रंग बिरेंगे कपड़ो में गरबा खेलते नजर आ रहे है जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है ... दरअसल मामला ये है कि बीती रात नवरात्र मनाने के लिए नीरज चोपड़ा क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के होम टाउन बड़ौदा पहुंचे ...जहां पर उनका जोड़दार जमकर स्वागत हुआ.....नवरात्र का दिन चल रहा है और ऐसे में नीरज चोपड़ा गुजरात में हैं...तो उनके फैंस कहां उनको छोडने वाले थे